top of page

THE BEST JOKE OF YEAR

  • Writer: Admin
    Admin
  • Dec 27, 2017
  • 3 min read

THE BEST FUNNY VIDEOS

मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया – कि wife से बहस से नहीं जीतो, बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।

मैंने प्रयास किया ••••••

Wife बोली- बहुत ज्यादा हंसी आ रही है तुमको आजकल?? लगता है तुम्हारा भूत उतारना पड़ेगा ।।

मैं एक नारी हुँ प्रेम चाहती हूँ और कुछ नही…..

मैं एक नारी हूँ,मैं सब संभाल लेती हूँ हर मुश्किल से खुद को उबार लेती हूँ

नहीं मिलता वक्त घर गृहस्थी में फिर भी अपने लिए वक्त निकाल लेती हूँ

टूटी होती हूँ अन्दर से कई बार मैं पर सबकी खुशी के लिए मुस्कुरा लेती हूँ

गलत ना होके भी ठहराई जाती हूँ गलत घर की शांति के लिए मैं चुप्पी साध लेती हूँ

सच्चाई के लिए लड़ती हूँ सदा मैं अपनों को जिताने के लिए हार मान लेती हूँ

व्यस्त हैं सब प्यार का इजहार नहीं करते पर मैं फिर भी सबके दिल की बात जान लेती हूँ

कहीं नजर ना लग जाये मेरी अपनी ही इसलिए पति बच्चों की नजर उतार लेती हूँ

उठती नहीं जिम्मेदारियाँ मुझसे कभी कभी पर फिर भी बिन उफ किये सब संभाल लेती हूँ

बहुत थक जाती हूँ कभी कभी पति के कंधें पर सर रख थकन उतार लेती हूँ

नहीं सहा जाता जब दर्द,औंर खुशियाँ तब अपनी भावनाओं को कागज पर उतार लेती हूँ

कभी कभी खाली लगता हैं भीतर कुछ तब घर के हर कोने में खुद को तलाश लेती हूँ

खुश हूँ मैं कि मैं किसी को कुछ दे सकती हूँ जीवनसाथी के संग संग चल सपने संवार लेती हूँ

हाँ मैं एक नारी हूँ,मैं सब संभाल लेती हूँ अपनों की खुशियों के लिए अपना सबकुछ वार देती हूँ।

Daaru ki Aadhaar and Account se Linking – Modi Joke in Hindi एक औरत ने भी हद कर दी… उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए

जिससे ये फायदे होंगे ! 1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी । 2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी । 3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी । 4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।

( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )

नई सोच को सलाम!!

Love Marriage vs Arrange Marriage Joke in Hindi

वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं?

हस्बैंड: हाँ पता हैं !!!

अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं |

और

लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले काट ले, लव मैरिज हैं |

Funny Family Joke in Hindi मम्मी – बेटा जरा पापा को बुलाना

बेटा पापा से -चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

पापा – जय माता दी…!

School ka Nirikshan

स्कूल का निरीक्षण चल रहा था।

निरीक्षक लड़कों से: ‘सावधान’। कोई हिला तक नहीं।

निरीक्षक: ‘विश्राम’। सब वैसे ही खड़े रहे।

निरीक्षक-(हेड मास्टर से) क्या है ये.. इनको इतना भी नहीं आता।

हेडमास्टर: ऐसा नहीं है सर, मैं करवाता हूँ।

हेड मास्टर- ‘सूधा ……सट्ट । सब सावधान हो गए।

हेड मास्टर : ‘ढिलो …..धस्स । सब विश्राम हो गए।

हेड मास्टर( निरीक्षक से) – यो राजस्थान छ भाया। तोहार दिल्ली नाही।

निरीक्षक बेहोश।

कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो, फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?”⚱

मटके ने उत्तर दिया: Vaporization एक endothermic process है! इसके लिये ∆H positive होता है मेरी outer surface पर small pores होते हैं जिन पर thermodynamics principle के according cooling effect generate होता है !

ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेग

सिर्फ़ शरीर ऑफ़िस जाता है… आत्मा नहीं … !!

गीता भाग २

 
 
 

Comments


TECHNOLOGYTRICKS 

AMAZON OFFER

TECHNOLOGYTRICKS 

AMAZON OFFER

bottom of page